अब सद्दाम बना रामसिंह, किराये लिया कमरा, गृहस्वामी महिला को दे डाली सिर कलम करवाने की धमकी, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में सद्दाम नामक युवक ने खुद को रामसिंह बताकर एक मकान में न केवल कमरा किराये पर लिया, बल्कि अन्य किरायेदारों से झगड़ा तक करने लगा। गृहस्वामी महिला ने मकान खाली करने के लिए कहा तो उसे उदयपुर की तर्ज पर सिर कलम करवाने तक की धमकी दे डाली। यह आरोप लगाते हुये महिला ने प्रतापनगर थाने में सद्दाम के खिलाफ रिपोर्ट दी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें