बनेड़ा बंद ,युवती की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर देंगे ज्ञापन
बनेड़ा - (सीपी शर्मा) उपखण्ड मुख्यालय स्थित तेली मौहल्ला क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के आत्महत्या मामले को हत्या बताते हुए इस मामले को लेकर के शनिवार दोपहर बारह बजे तक कस्बा बंद का आव्हान किया गया है आव्हान के चलते सुबह से ही कस्बे के बाजार बन्द रहे इसके बाद सर्वे समाज द्वारा खारिया कुंड से जुलूस के रूप रवाना हो कर के उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर के मामले की जांच कराकर के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाएगी | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें