राष्ट्र निर्माण, देश के विकास और सम्मान बनाए रखने का लिया संकल्प

 


 


भीलवाड़ा -BHN
               राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात ने अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नवनियुक्त जिला संयुक्त महामंत्री संतोष मीणा का भारत माता की जय के नारों के साथ अपर्णा व भारतीय त्रिकलर बेच लगाकर भव्य स्वागत किया गया ।
               जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी बताया कि आज हम सब इस सभा में देश की आजादी के 76वें वर्षगांठ को मनाने के लिए जुटे हैं. यह दिन हम सभी के लिए सबसे खास है. आज के भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं, जिसे पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है. इस पावन अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानी को याद करेंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण की कुर्बानी दे दी. इन कुर्बानियों की बदौलत ही हमें ब्रिटिश शासन से सैकड़ों साल बाद आजादी मिली है आज हम जिस तिरंगे की छांव में खड़े हैं वो हमे जीवन जीने के सही तरीके सिखाता है. इस तिरंगे में सबसे ऊपर दिखने वाला केसरिया रंग देश की ताकत और साहस का प्रतीक है. वहीं, बीच में सफेद रंग शांति, सदभावना और सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है. तिरंगे के सबसे निचली पट्टी पर हरा रंग देश के विकास और समृध्दि का प्रतीक है. झंडे के बीच में बना अशोक चक्र हमे निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. भारत की संस्कृति को उसके झंडे में देखा जा सकता है. कि हर भारतवासी के लिए उसका देश सबसे पहले आना चाहिए. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यहां की संस्कृति और सभ्यता को हमें नमन करना चाहिए. आइए, इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण, देश के विकास और सम्मान बनाए रखने का संकल्प लेवे।
               इस मौके पर इस मौके पर जुम्मा काठात, हरीश सुवालका, नरेश कुमार जोशी, मोहम्मद इकबाल चुड़ीगर, जमना लाल रेगर, सूर्य प्रकाश लखारा, जगदीश सुवालका, मदन लोहार, नन्दलाल, शिव व्यास, भगवती नाथ योगी, संतोष मीणा, जगदीश वैष्णव, शंभु सुथार आदि कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

पूर्वांचल जन चेतना समिति कि अध्यक्ष अर्चना दुबे के नेतृत्व में हरिजन कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ 75वी 15 अगस्त की आजादी का जश्न मनाया गया एवं समिति द्वारा बच्चों को तिरंगा झंडा व बिस्किट एवं फल वितरण किए गए।
                दुबे ने बताया कि हम आज 75वी आजादी का पर्व मना रहे हैं पर आज भी हम इन कच्ची बस्ती को देखते हैं तो यह लगता है कि इन लोगों के उत्थान के लिए हमें बहुत कुछ करना बाकी है। हम सब मिलकर इनके रहने व उनकी शिक्षा व तरक़्क़ी के बारे में सरकार को समय-समय पर सुझाव देते रहे इनके उत्थान के लिए काफ़ी प्रयत्न करना पड़ेगा और जब यह गरीब लोग सक्षम और शिक्षित हो जाएंगे तो हम यह समझेंगे कि आज हम पूर्ण रूप से आजाद होकर  ’सबका साथ सबका विकास’ के नारे को साकार करेंगे

पीपलूंद मे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को किया पुरस्कार वितरित 


पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर ) पीपलूंद गांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया|

पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक  ने बताया कि आजादी के पर्व को श्रेष्ठ मनाने में जिन छात्र-छात्राओं ने अपना पसीना बहाया है| ऐसे छात्रों को पुरस्कृत किया गया|  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च  माध्यमिक विद्यालय, राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर, के कुल 223 छात्र - छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप पेन, कॉपी, और 100 - 100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया|

 

BAMDA ने ध्वजारोहण कर मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

 
भीलवाड़ा -
                भीलवाड़ा ऑटोमोबाइल्स एण्ड मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन BAMDA द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन ऑटोमोबाइल भवन पर कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन मंडोवरा की अध्यक्षता में किया गया।
                सभी सदस्यों ने ध्वजारोहण करके शुभकामनाएं प्रेषित की, नए नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजमोहन मंडोवरा का वरिष्ठ सदस्यों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। संगठन में शामिल तीन नए सदस्यों एवम कवि सुरेश भाटी का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया, कवि सुरेश भाटी द्वारा आजादी की प्रेरणास्त्रोत कविता प्रस्तुत करी गई, एसोसिएशन द्वारा निशुल्क ध्वज उपलब्ध कराए थे जिसको सभी सदस्यों द्वारा अपने व्यवसाय और घर पर फहराया गय   सचिव गौरांग पटेल ने एसोसिएशन द्वारा हुई गतिविधियां का ब्यौरा दिया, 

मदरसा हुसैन इस्लामिया में फहराया तिरंगा झण्डा
 

भीलवाडा-
                मदरसा हुसैन इस्लामिया भीलवाडा के अध्यक्ष जाकिर हुसैन शेख ने जानकारी देकर बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा हुसैनी मस्जिद के इमाम सलीम अकबरी द्वारा फहराया गया। इस मौके पर मदरसें के बच्चों ने राष्ट्रगान गाया व सभी में मिठाई वितरित की गई।

श्रीराम के कलैंडर वितरित किये

भीलवाड़ा- मालोला रोड़ स्थित श्री पशुपति नाथ महादेव गौशाला के अध्यक्ष हरिभोजा गुर्जर ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर मालोला रोड़ - भीलवाड़ा स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव गौशाला में लवकुश सेवा संस्थान ने वात्सल्य बाल मंदिर का संचालन करके छोटे बच्चों को आजादी का महत्व समझाया। संस्थापक अध्यक्ष श्रीमति निरंजना देवी सोनी ने गौशाला में ध्वज लहराते हुये बच्चों को देशभक्ति के गीत व कहानियां सुनाई।
              जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश चित्रकार ने जय श्रीराम के नारे लगवाये, महिला प्रदेश अध्यक्ष मंजु पंचाली ने सभी बच्चों को श्री राम भगवान के कलैंडर वितरण किये। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कोगटा ने राष्ट्रगान कराया,

मानभद्र जी को धराई तिरंगा आंगी

 

उदयपुर  । जैन धर्म के तृतीय तीर्थंकर  सम्भवनाथ भगवान के उदयपुर बड़ा जिनालय में विराजमान क्षेत्रपालं बाबा, मानभद्रजी को भाद्रपद कृष्णा चोथपर विशेष आंगी 15 अगस्त व तिरंगा अमृत महोउत्सव पर धराई गई आंगी कलाकार पंडित नारायण हिरावत द्वारा विशेष सिंगार किया गया अवसर पर मंदिरजी की भव्य सजावट एवं तिरंगों से सजाया गया ।

ऐ मेरे वतन के लोगों... संदेशे आते हैं... गीतों पर तिरंगे लेकर नाचे

 

भीलवाड़ा  

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत आरके आरसी भवन में  देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया

आर के आर सी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा मंत्री कमलेश लाठी ने बताया की यह कार्यक्रम आरके  आरसी व्यास नगर क्षेत्रीय सभा ,आरके आरसी व्यास नगर महेश संस्थान एवं नगर  माहेश्वरी महिला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के शुभारंभ पर झंडारोहण मुख्य अतिथि  रामपाल सोनी द्वारा किया गया और देशभक्ति का माहोल बनाने के लिए मास्टर सुनील एंड आर्केस्ट्रा पार्टी को बुलाया गया जिसने देश भक्ति के गीत गाकर कार्यक्रम मे समा बांध दिया देश भक्ति के गानों में ए मेरे वतन के लोगो.. संदेशे आते है.. ये देशवीर जवानों का ...जैसे गीतो पर समाज जन तिरंगा लेकर झूम उठे इससे माहोल में देशप्रेम की भावना जग गई। रामपाल सोनी का स्वागत आरपीआरसी क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष नारायण लड्ढा और सभा मंत्री कमलेश लाठी के द्वारा तिलक लगाकर किया गया।इस कार्यक्रम में अनिल  बांगड़, राधेश्याम  चेचाणी ,केदार जागेटिया दीनदयाल  मारू, सत्यनारायण डाड, केदार  गगरानी, देवेंद्र सोमानी, प्रदीप बल्दवा, हरीश पोरवाल , सुरेश  कचोलिया ,महावीर  समदानी ,  , मधु  जाजू और सभी क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री अतिथि के तौर पर पधारे।  

गोर्वधनपुरा में हषोल्लास के साथ मनाया 75 वां स्वाधीनता दिवस...
करेड़ा - क्षेत्र के गोर्वधनपुरा में सोमवार को विद्यालय में 75 वां स्वाधीनता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, समारोह की मुख्य अतिथि सरपंच मांगीदेवी गुर्जर ने झंडारोहण कर सलामी ली,अध्यक्षता लाखाराम गुर्जर व विशिष्ट अतिथि भारतीय सैनिक दिनेश गुर्जर थे, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया, सैनिक दिनेश गुर्जर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के पावन पर्व पर हम सब संकल्प लें कि मां भारती के प्रति सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर देगें, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में आकर देश की सेवा करनी चाहिए और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहिए, शिक्षा, समाज सेवा के साथ ही सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। 

भोपतपूरा मे निकाली विशाल तिरंगा रैली

बिजौलिया (दीपक राठौर)।आज़ादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ पर भोपतपूरा मे तिरंगा रैली निकाली गयी विधायक गोपाल खंडेलवाल ओर पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा ने तिरंगा रेली को तिरंगा लहराकर रवाना की, तिरंगा रेली भोपतपूरा स्कूल से रवाना होकर बंजारा बस्ती, रामदेव मंदिर, भील बस्ती,मैन चौराहे हुई निकाली गयी जिसमें स्कूल विधार्थीयो, ग्रामवासियों, सैकड़ों नवयुवक को ने भाग लिया भाजपा नेता अमर सिंह, बूथ अध्यक्ष लोकेश बंजारा,बिट्ठल तिवाड़ी,महेंद्र गुर्जर,जगदीश पूरी, गोवर्धन पूरा बूथ अध्यक्ष मुकेशबंजारा, मुकेश बंजारा,लक्ष्मीखेड़ा उपसरपंच चेना राम,लोकेश बलाई,  जगदीश शर्मा,बहादुर बंजारा, हरे राम दास महाराज, राहुल, अनिल, शंकर, सुनील, विजेश, विशाल रविन्द्र, मनोज सहित कई नवयुवक सामिल रहे

आगु चा l (गोपाल उज्जैनिया)गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के आगूचा गांव में ग्रामीणों द्वारा विवेकानंद विद्यापीठ विद्यालय से रवाना होकर हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम का उद्घोष के साथ प्रारंभ हुई साथ ही परेड की सलामी सहित पूरे गांव में ढोल ड्राम के साथ तिरंगा रैली ग्राम पंचायत के सरपंच ज्योति नागर पंचायत समिति सदस्य लाजवंती जयसवाल  आदि कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना