नाबालिग से बैचने के लिए लिया चोरी का सोना पुलिस ने किया बरामद, चांदी के गहने अजमेर पुलिस ने कर लिये थे जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। मेघरास गांव के एक मकान से नाबालिग द्वारा चोरी किये गहने पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित ललित लखारा से बरामद कर लिये। लखारा को यह गहने नाबालिग ने बैचने के लिए दिये थे। वहीं चांदी के गहने अजमेर की दरगाह पुलिस बाल अपचारी से जब्त कर चुकी है। दरअसल यह बाल अपचारी चांदी के गहने लेकर अजमेर गया था, जहां उसके पास पैसे खत्म हो गये। इसके चलते वह चांदी के गहने बैचने सुनार के पास पहुंचा तो सुनार ने पुलिस को सूचना दे दी थी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें