नाबालिग से बैचने के लिए लिया चोरी का सोना पुलिस ने किया बरामद, चांदी के गहने अजमेर पुलिस ने कर लिये थे जब्त


 भीलवाड़ा बीएचएन। मेघरास गांव के एक मकान से नाबालिग द्वारा चोरी किये गहने पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित ललित लखारा से बरामद कर लिये। लखारा को यह गहने नाबालिग ने बैचने के लिए दिये थे। वहीं चांदी के गहने अजमेर की दरगाह पुलिस बाल अपचारी से जब्त कर चुकी है। दरअसल यह बाल अपचारी चांदी के गहने लेकर अजमेर गया था, जहां उसके पास पैसे खत्म हो गये। इसके चलते वह चांदी के गहने बैचने सुनार के पास पहुंचा तो सुनार ने पुलिस को सूचना दे दी थी। 
कारोई थाने के सहायक उप निरीक्षक अयूब खां ने बीएचएन को बताया कि मेघरास निवासी किशनलाल त्रिपाठी के घर से बारी-बारी से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गये थे। इसका पता पिछले दिनों गहनों की सार-संभाल करने पर परिवार के लोगों को चला। इसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने जांच कर गहने चोरी के मामले में बाल अपचारी को निरुद्ध किया था। उसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने चोरी किये सोने के गहने मालोला चौराहा निवासी ललित पुत्र बालुराम लखारा को बैचने के लिए दे दिये थे, लेकिन गहने बिके नहीं। वहीं चांदी के गहने लेकर वह अजमेर चला गया, जहां उसके पास पैसे खत्म हो गये। पैसों के लिए उसने यह गहने एक सुनार को बैचना चाहा, लेकिन सुनार की सूचना पर पहुंची दरगाह थाना पुलिस ने संदिग्ध मानते हुये जब्त कर लिये थे। 
पुलिस ने नाबालिग की सूचना पर  ललित लखारा को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर आज पुलिस ने बाल अपचारी द्वारा चोरी किये गहने सोने का पटिया, रकड़ी, टोप्स, मंगलसूत्र बरामद कर लिया।  पुलिस अब जल्द ही अजमेर में जब्त शेष गहने लाने का प्रयास करेगी। बता दें कि यह कार्रवाई कारोई थाना प्रभारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज