ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी जान, सकते में आये लोग


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर रेल मार्ग पर पांडूनाले के पास शुक्रवार रात एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। युवक विवाहित था। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा। 
सुभाषनगर थाने के हैडकांस्टेबल गोविंद सिंह ने बीएचएन को बताया कि यूआईटी के सामने पांडूनाला क्षेत्र में शुक्रवार की रात कोलकाता-उदयपुर ट्रेन के इंजिन के सामने एक युवक कूद गया। इससे युवक का सिर व शरीर क्षत-विक्षत हो गया। उसकी मौत वहीं हो गई। सूचना पर आस-पास के लोग जमा हो गये। पुलिस को सूचना दी गई। प्रताप नगर व सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 
पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इसी दौरान मौके पर जमा लोगों ने मृतक के मिश्रीलाल रेगर होने की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने मिश्रीलाल के परिजनों को बुलवाया, जिन्होंने शव देखकर व कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान मूलतया कालियास हाल चपरासी कॉलोनी निवासी मिश्रीलाल 24 पुत्र नारायणलाल रैगर के रूप में कर ली। घटनास्थल सुभाषनगर थाना इलाके में होने से पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया। दीवान सिंह ने बताया कि मृतक शादीशुदा था। वह एटीएम में काम करता था। खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज