भीलवाड़ा- सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले आरोपित की जिला न्यायालय से जमानत याचिका खारिज

 

भीलवाड़ा बीएचएन।  युवक को सर तन से जुदा करने की धमकी देने व अब इसकी बारी टिप्पणी के साथ इंस्टाग्राम पर पीडि़त के फोटो पोस्ट करने  के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे प्रताप नगर पुलिस ने सोहिद उर्फ  बाबु कुरैशी की जिला न्यायालय ने जमानत याचिका  खारिज कर दी। 
प्रकरण के अनुसार, आजाद नगर के सूरज पुत्र श्यामलाल खाखाल ने बाबू कुरैशी नामक युवक के खिलाफ  रिपोर्ट दी है। सूरज का आरोप है कि बाबु कुरैशी उसे आये दिन  हिंदुओं का बड़ा हिमायती बताकर हिंदू संगठनों में जाना छोड़ देने और ऐसा नहीं करने पर धमकाता है कि उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर का जो हाल हुआ है, वैसा ही तेरे साथ करेंगे। 5 अगस्त 22 को करीब 11 बजे रात को सूरज के मोबाइल पर कॉल आया और धमकी देते हुये कहा कि मैं, बाबु कुरैशी बोल रहा हूंं। तूने हिंदू संगठनों में जाना नहीं छोड़ा। अब तू कहीं नजर मत आना, यदि सामने आ गया तो तेरा सर तन से जुदा कर दूंगा। उसने इंटाग्राम आईडी पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिनमें अंकन किया कि अब इसका नंबर है,  इसका नंबर है । साथ परिवादी की फोटो भी पोस्ट की। यह इंस्टाग्राम बाबू कुरेशी ही चलाता है। परिवादी का आरोप है कि 7 अगस्त 22 को सुबह करीब 11 बजे पुन कॉल करके धमकाया की तू मुझसे बच नहीं सकता तेरा सर तो कलम करके रहेंगे । तू हमें जानता नहीं है।  
पुलिस ने केस दर्ज किया।  प्रतापनगर थाने के एएसआई नारायण सिंह ने आरोपित सोहिद उर्फ  बाबु पुत्र बुंदु कुरैशी निवासी जंगी चौक गांधीनगर को गिरफ्तार कर उसकी नशानदेही पर एक छूर्रा, मोबाइल व एक पत्थर, जिसका उपयोग छूर्रे पर धार लगाने के लिए किया गया, उसे बरामद किया था। पुलिस ने आरोपित को बाबु को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया था, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में है। 
लोक अभियोजक कुणाल ओझा ने बताया कि आरोपित बाबु की ओर से जमानत की याचिका जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश की गई। सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक ओझा व परिवादी के अधिवक्ता राजकुमार शर्मा व रघुनंदन सिंह कानावत ने जमानत याचिका का  विरोध किया। न्यायालय ने बहस सुनने के बाद आरोपित की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज