माइंस ढही, मचा हड़कंप! सबसे पहले पुर एसएचओ और आखिर में पीएचईडी एक्सईएन पहुंचे, मॉकड्रिल का चला पता तो ली राहत की सांस

 


 

 भीलवाड़ा हलचल।

  भीलवाड़ा के पुलिस-प्रशासन सहित अधिकांश विभागों में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिंदल सॉ लिमिटेड परिसर में माइंस ढहने की सूचना मिली। अफरा-तफरी के बीच इन अधिकारियों में से कोई सबसे पहले तो कोई आखिरी में मौके पर पहुंचा। बाद में इन्हें यह पता चला कि ये माइंस की आंतरिक सुरक्षा को परखने के लिए की गई मॉकड्रिल था तो राहत की सांस ली।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जिला कलेक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को सूचना मिली कि जिंदल सॉ लिमिटेड परिसर में स्थित माइंस ढह गई। इस सूचना के बाद कंट्रोलरूम को सूचना से अवगत करवाया गया। कंट्रोलरूम ने जिम्मेदार सभी विभागों को सूचना दी। इसके चलत इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचने शुरु हो गये। वहां पहुंचने पर इन्हें मॉकड्रिल का पता चला तब सभी ने राहत की सांस ली। 

सबसे पहले पुर एसएचओ पहुंचे, अंत में पीएचईडी अधिकारी
सूत्रों का कहना है कि मौके पर पहुंचने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों व बचाव दल का समय नोट किया गया। इसके अनुसार, सबसे पहले पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, जिंदल सॉ लिमिटेड की रेस्क्यू टीम, तीसरे नंबर पर प्रताप नगर थाने की चेतक मोबाइल, इसके बाद  अन्य अधिकारी पहुंचे। सबसे आखिर में पीएचईडी एक्सईएन निरंजन कुमार पहुंचे।  

ये पहुंचे मौके 
कलेक्टर आशीष मोदी, एडीएम प्रशासन डॉ. राजेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, एसडीएम ओमप्रभा, एएसपी चंचल मिश्रा, ज्येष्ठा  मैत्रेयी, डीएसपी नरेंद्र दायमा, जिंदल सॉ के लाइजनिंग हेड राजेंद्र गौड़, माइनिंग हैड दिनेशचंद्र पाटिल, राजेंद्र अग्निहोत्री, सीएमएचओ मुश्तका खां सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

प्लांट की आंतरिक सुरक्षा जांचने करवाई मॉकड्रिल- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि पुर थाना सर्किल के जिंदल सॉ लिमिटेड में आंतरिक सुरक्षा सर्वे के तहत मॉकड्रिल करवाई गई। मौके पर पहुंची सभी टीमों का रेस्पॉंस टाइम नोट किया गया। प्लांट की क्या-क्या तैयारियां थी, उनको जांचा परखा गया है। इस दौरान हमारे संज्ञान में कुछ कमियां भी आई, जिनकों नोट किया गया है। इन कमियों को दूर करवाया जायेगा। 

एंबुलेंस में स्टॉफ की कमी, अधिकारियों को किया पाबंद- कलेक्टर मोदी
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि आज जिंदल सॉ लिमिटेड में मॉकड्रिल की गई।  प्रशासन की ओर से हर साल इस तरह की मॉकड्रील करवाई जाती है। जिले में काफी संख्या में माइंस है और कभी भी ऐसे हादसे हो सकते है। इन हादसों को लेकर प्रशासन व संबंधित विभाग कितने सजग हैं इस मॉकड्रील से पता चलता है। साथ ही इससे टीमों के कार्य करने की गुणवत्ता के बारे में भी पता चलता है। प्लांट की एंबुलेंस में कुछ कमी थी, इसके लिए निर्देशित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्लांट में प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस, डॉक्टर्स और डिस्पेंसरी है। एंबुलेंस में स्टॉफ और लगाने की जरुरत है। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों को मौखिक और लिखित में पाबंद कर दिया गया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा