राज्य स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का निमन्त्रण दिया
भीलवाड़ा बीएचएन । राज्य स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का कोली समाज विकास ट्रस्ट कार्यकरिणी शपथ ग्रहण सम्मान समारोह 7 अगस्त 22 का निमंत्रण आज शाहपूरा के पँच पटेलों को हाथ करघा बुनकर सामुदाहिक भंवन में कोली समाज विकास ट्रस्ट के पदाधिकारीयो ने आज निमन्त्रण दिया । सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि कार्यक्रम में समाज की राज्य भर की प्रतिभाओं का सम्मान करके उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा एव शिक्षा के प्रति जागरूकता के नई योजनाएं बनाई जाएगी एव समाज विकास के नए संकल्प लिए जाएंगे अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने सभी ने शाहपूरा के पन्चो युवाओ ने आह्वन किया की सभी सदस्य अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यकम को सफल बनाने की बात कही । कायर्क्रम में हाथ करघा समिति के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप तलाया समिति अध्यक्ष शंकरलाल बच्छापरिया , नरेश आमेरिया नोरत मल महेश छोटूलाल तहसील अध्यक्ष गणपत रोदिया मोतीसिंह मंडिया, राकेश आनन्द आदि उपस्थिति थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें