असम में आतंकी मुस्तफा के मदरस पर चला बुलडोजर
यूपी और मध्य प्रदेश की तर्ज पर असम में आज फिर 'बुलडोजर' चला। इसके साथ ही माफिया, आतंकियों व अन्य अपराधियों के अवैध निर्माणों को ढहाने का सिलसिला इस सीमावर्ती राज्य में भी तेज हो गया। आज असम के मोरीगांव जिले में आतंकी मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा द्वारा संचालित जमीउल हुदा मदरसा ढहा दिया गया। इसके पूर्व जुलाई में डिब्रूगढ़ में एक अपराधी का मकान गिराया गया था।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें