मंत्री ओला स्वाइन फ्लू से संक्रमित
कोरोना, स्वाइन फ्लू और लंपी स्किन डिजीज यह तीन वारयस राजस्थान में फैले हुए है। कोरोना के हर दिन प्रदेश में औसतन 500 मरीज मिल रहे हैं। वहीं, लंपी वायरस राज्य के पशुथन पर कहर बरपा रहा है। अब तक दस हजार से ज्यादा गायों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई हो गई है। 1.6 लाख से अधिक गाय लंपी से संक्रमित हो गईं हैं। अब प्रदेश में स्वाइन फ्लू का असर भी देखने को मिल रहा है। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में सरकार के एक मंत्री तक आ गए हैं। उन्होंने इस बारे में खुद ट्वीट कर जानकारी दी।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें