कृषि कॉलेज में एनएसयूआई का कब्जा, माहेश्वरी बनी अध्यक्ष
भीलवाड़ा (हलचल)। कृषि महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने बाजी मारी है। उसके तीनों उम्मीदवार विजयी रहे है। अध्यक्ष पद पर रियांशी माहेश्वरी ने कड़ी टक्कर में 91 मत हासिल कर एबीवीपी के कुलदीप व्यास को 17 मतों से पराजित किया। इसी तरह महासचिव एनएसयूआई के अमन नागर ने वीरेन्द्र को तथा संयुक्त सचिव पद पर सचिन सिंह गुर्जर ने एनएसयूआई के चन्द्रभान सिंह को पराजित किया है। सचिन को 88 मत मिले जबकि अमन को 94 मत हांसिल हुए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें