पहली पत्नी की रिपोर्ट और दूसरी पत्नी के भाइयों से मुक्त कराया अपहृत युवक को

 


चित्तौडग़ढ़.।चंदेरिया थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण के मामले का घटना के 3 घंटे में ही खुलासा कर मुख्य आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहृत युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया। मुख्य आरोपी की बहन से अपहृत युवक द्वारा नाता विवाह करने के विवाद को लेकर किया अपहरण।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा निवासी कन्याबाई पत्नी रणजीत भोई ने चन्देरिया थाने में सूचना दी कि बुधवार को उसके पति को दोपहर करीब सवा तीन बजे भेरडा रोड चन्देरिया से उसके पति की दूसरी पत्नी का भाई राकेश भोई व जीतू पुत्र जमना लाल भोई निवासी भोईखेडा व उसके चार अन्य साथी द्वारा सफेद रंग की बोलेरो गाडी में जबरदस्ती अपहरण कर ले गये हैं।
घटना की गंभीरता के मद्देनजर थानाधिकारी चन्देरिया कैलाशचन्द्र पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता उप निरीक्षक अशोक कुमार, एएसआई हंसराज, कॉन्स्टेबल महिपाल, लेहरूलाल, महेशसिंह, रतनलाल व रामकुमार द्वारा आरोपीयों की सघनता से तलाश की गई व पुलिस कन्ट्रोल रुम के द्वारा नाकाबंदी करवाई गई। इसी दौरान कश्मोर रोड़ पर एक सफेद रंग की बोलेरो में 6-7 व्यक्ति बैठे हो संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थानाधिकारी चन्देरिया मय जाप्ता के कश्मोर रोड पर पहुंचे तो एक बोलेरो रास्ते पर खड़ी नजर आई। जिसको उसका चालक पुलिस को देखकर पावटीया की तरफ भगा ले गया। जिसका पीछा कर घोसुण्डा कस्बे के पास राउण्डअप किया गया। बोलेरो में बैठे आरोपी भोईखेड़ा चित्तौडग़ढ़ निवासी राकेश भोई पुत्र रूपलाल भोई, नाडोलिया गुर्जर बस्ती चित्तौडग़ढ़ निवासी देवराज उर्फ लक्ष्मी नारायण उर्फ भूरा गुर्जर पिता इन्द्रमल गुर्जर, भोईखेड़ा निवासी जीवन लाल उर्फ जीतू पुत्र जगन्नाथ भोई, जूना बाजार निवासी राजू रजक उर्फ राजकुमार पुत्र नारायण लाल धोबी, तिलक नगर सेगवा रोड़ हाउसिंग बोर्ड चित्तौडगढ निवासी वरूण व्यास पुत्र वीरेन्द्रकुमार व्यास व मीठारामजी का खेड़ा प्रतापनगर निवासी रमेश उर्फ पिन्टू पुत्र मोतीलाल मीणा के चंगुल से अपहृत रणजीत भोई को छुड़वाया तथा मुल्जिमान व अपहृत रणजीत भोई को डिटेन कर थाने पर लेकर आये व घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार