बीसलपुर बांध में बढ़ा जलस्तर, डैम के खोले जाएंगे गेट, क्षेत्र के लोगों को किया अलर्ट

 


बीसलपुर बांध से अजमेर और टोंक जिले के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। भारी बरसात की वजह से बांध में पानी से पूरी तरह भर चुका है। पानी का स्तर 315 आरएल मीटर पहुंचने पर बांध कभी भी छलक सकता है। त्रिवेणी नदी का गेज 5.20 मीटर पर बह रहा है। पानी की आवक जारी रहने से प्रशासन की तरफ से कभी गेट खोले जा सकते है। 

टोंक जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने बताया कि बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बांध की निगरानी की जा रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। पानी छोड़े जाने के दौरान होने वाले नुकसान के लिए कैचमेंट क्षेत्र को पूरी तरह खाली कराया सकता है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी सतर्क किया जा रहा है। 

बीसलपुर बांध के तीन साल पहले गेट खेले गए थे। साल 2019 और 2016 में बांध के लबालब होने पर गेट खोलने पड़े थे। बांध के 12 गेट खोलकर एक लाख 63 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया था। 

पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी
इनदिनों बांध के आस-पास का नजारा मनमोहक है। यहीं वजह है कि इसका लुफ्त उठाने के लिए कोटा, जयपुर, अजमेर, टोंक भीलवाड़ा आदि जिले के लोग आ रहे हैं। 

बनास नदी पर बना है बांध
बीसलपुर बांध राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बना है। इसका निर्माण कंक्रीट से हुआ हैं। यह बांध जयपुर, टोंक, अजमेर समेत कई शहरों की प्यास के अलावा सिंचाई की जरूरतों को पूरा करता है। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा