उदयपुर में दहशत,कन्हैयालाल की जहां हुई हत्या, वहां पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक

 


उदयपुर के धानमंडी एरिया में एक युवक के पिस्टल लेकर घुमने से इलाके में दहशत भरा माहौल व्याप्त हो गया। टी-शर्ट और लोवर पहनकर पिस्टल लिए घुम रहा युवक डेयरी की दुकान पर घी खरीदने आया था। इस दरम्यान वह बार-बार अपनी जेब में रखी पिस्टल देख रहा था। हालांकि, युवक की ओर से की जा रही सारी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पिस्टल लिए हुए युवक अकेला नहीं था, उसके साथ एक अन्य युवक भी था, जो कुछ ही दूरी पर खड़ा था। इस पूरे मामले में के बाद डेयरी मालिक थाने पहुंचा और हमले की आशंका जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी। हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को डिटेन कर लिया है।
डेयरी मालिक के मुताबिक, बीते दिनों कन्हैयालाल साहू के मर्डर के बाद उसने समुदाय विशेष के संगठनों के खिलाफ कमेंट किया था। कई बार उसने कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ बयान दिए थे। ऐसे में आशंका है कि जान मारने की नीयत से युवक डेयरी पर पहुंचा हो। बताते चलें कि व्यापारी की डेयरी धानमंडी इलाके में कन्हैयालाल साहू की दुकान से 200 मीटर की दूरी पर है।
इस घटनाक्रम के बाद से ही पीड़ित परिवार के साथ ही उस गली में डर का माहौल है। रिपोर्ट देने के बाद एक पुलिसकर्मी भी व्यापारी के घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। मामले के बाद थानाधिकारी समेत पुलिसकर्मी ने आस-पास के कई सीसीटीवी चेक कर आरोपियों की तस्वीरें जुटाई। सीसीटीवी के आधार पर माना जा रहा है कि दोनों नाबालिग भी हो सकते हैं, जो धमकी देने से नीयत से भी आए हो।
सोमवार शाम करीब 7 बजे पिस्टल लिए युवक दुकान पर आया तो व्यापारी दुकान पर नहीं था. वो दुकान के ऊपर बने अपने घर पर था। दुकान पर व्यापारी का बेटा और उसकी मां बैठे हुए थे। युवक ने डेयरी से 200 रुपए का घी खरीदा था और करीब एक मिनट वहां रूका। कुछ देर बाद व्यापारी दुकान पर पहुंचा तो उसके बेटे ने पूरी बात बताई।
थानाधिकारी गोपाल चंदेल के मुताबिक, व्यापारी की रिपोर्ट को गंभीरता को लेते हुए तुरंत आस-पास के एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए। युवकों ने पीड़ित व्यापारी को किसी तरह का फोन कॉल भी नहीं किया। डेयरी पर भी किसी को धमकी नहीं दी। सीसीटीवी के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। बाजार में भी किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। व्यापारी को भी सुरक्षा मुहैया करवा दी गई हैं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। प्राथमिक तौर पर सामने आया, पिस्टल लेकर घूमने वाला युवक साहू समाज का है और उसका कन्हैयालाल हत्याकांड से कोई कनेक्शन नहीं है। न वो व्यापारी पर हमले की नीयत से वहां पहुंचा था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत