कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज का शिविर आयोजित
भीलवाड़ा । लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज का शिविर लगाया गया । इस शिविर में दोनों प्रकार की वैक्सीन को वैक्सीन एवं कोबी शील्ड वैक्सीन लगाई गई । शिविर में सौ से अधिक लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार के सचिव हितेश तिवारी ने बताया कि 323E2 के प्रांतीय सचिव निशांत जैन ने शिविर का उद्घाटन किया । लायंस क्लब स्टार के अध्यक्ष अर्पित जैन कोषाध्यक्ष मनीष लोढा, रितेश अगरवाल, नरेंद्र पोखरना, अभिषेक खजांची, मेघना जैन, खुशबू लोढा रचना मेहता के साथ महात्मा गांधी के सिराजुद्दीन, हितेश ने इस शिविर को सफल बनाने में में पूर्ण रूप से क्लब का सहयोग किया । क्लब द्वारा शिविर में सम्मिलित नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें