कांस्टेबल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, बाइक चकनाचुर,बजरी खनन रोकने का किया प्रयास

 

सवाईमाधोपुर । बजरी माफियाओं ने बुधवार रात अवैध बजरी खनन रोकने गए कांस्टेबल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाकर जान लेने का प्रयास किया। गनीमत रही कि कांस्टेबल बाल-बाल बच गया। किंतु, हमले में उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

 

सवाई माधोपुर गुरुद्वारे के पास की पुलिस चौकी को अवैध बजरी खनन की सूचना मिली। जिसके बाद कांस्टेबल सीताराम अपनी सरकारी बाइक से मौके पर पहुंचे। सीताराम ने बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के प्रयास किया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को कांस्टेबल पर चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि कांस्टेबल बच गए पर बाइक कुचल गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया गया है।


पिछले 12 महीनों की बात करें तो बजरी माफियाओं ने पुलिस पर छह से अधिक बार हमला किया है। क्षेत्र में हिंदूपुरा, डिडवाड़ी, जटावती, हथडोली,सहरावता सहित विभिन्न गांव से बजरी से भरे सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर बजरी परिवहन कर पुलिस कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे हैं। हालांकि, पुलिस टीम की ओर से समय-समय पर औपचारिक कार्रवाई की जाती रही है लेकिन बजरी परिवहन रोकने के लिए नाकाफी साबित हो रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना