VIDEO मुकाम से उठे मोहर्रम नीलघरों की मस्जिद पहुंचे, देर रात करबला में होंगे शहराब


 


भीलवाड़ा । हजरत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार सुबह मोहर्रम अपने अपने मुकाम से रवाना होकर नीलघरों की मस्जिद पहुंचे है। जहां से सायं 7.30 बजे करबला के लिए रवाना होंगे जहां देर रात ताजियों को करबला में शहराब किया जाएगा।
सोमवार को कत्ल की रात मनाई गई। इशा की नमाज बाद ढोल ताशों की मातमी धुन व युवाओं के अखाड़ा प्रदर्शन के साथ सभी ताजिए अपने-अपने मुकाम से रवाना हुए। शहर में कई जगह छबीलें लगाई गई। आज सुबह अपने मुकामों से मोहर्रम नीलघरों की मस्जिद के लिए रवाना हुए है। मोहर्रम धान मण्डी, सर्राफा बाजार, रावला चौक होते हुए नीलघरों की मस्जिद पहुंचे जहां उसे आज सायं नमाज के बाद मोहर्रम करबला के लिए रवाना होंगे। पुरानी कचहरी, पटवारी मंदिर, तेजाजी के चौक होते हुए मोहर्रम देर रात बड़ला चौराहा स्थित करबला पहुंचेंगे जहां करबला कमेटी की ओर से दूध की टन की छबील लगाई जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। 
इससे पूर्व शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए ताजिए देर रात तक धानमंडी चौक में एकत्र हुए। इसके बाद ताजियों को सेवरों-फूलों से सजाया गया। रायजी मोडा की गली, मंगला चौक, खारा कुंआ होते हुए ताजियों का जुलूस गुलमंडी पहुंचा। वहां से पुन: ताजिए का जुलूस अपने-अपने स्थान के लिए देर रात को रवाना किया गया।

। वही मुहरम के पर्व को लेकर मोहल्लों में दलीम आदि बनाया गया। कत्ल की रात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। जगह-जगह पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। इस दौरान नियुक्त किए गए एरिया मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। वही रास्ते में किसी तरह की बाधा ने हो इसके लिए नगर परिषद, विद्युत विभाग की टीम भी साथ थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत