बनास में आया पानी, किसान खुश-की पूजा, उद्योगपतियों की कालिख से मिली मुक्ति
भीलवाड़ा (हलचल/प्रहलाद तेली)। मातृकुण्डिया बांध के ओवरफ्लो होने के बाद गेट खोले जाने से कई सालों पश्चात बनास नदी में पानी आया । इसे लेकर हमीरगढ़ के लोगों ने भीलवाड़ा की गंगा मानी जाने वाली बनास की पूजा अर्चना की। वहीं मंगरोप क्षेत्र में लोगों को काले पानी से मुक्ति मिली है। वहीं यहां अवैध मत्स्य आखेट करने वालों का मेला लगा है जिससे हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें