फास्टैग सर्वर डाउन, टोल नाके पर लगी वाहनों की भीड़

 

बेरा (भेरू लाल गुर्जर)।  नेशनल हाईवे 48 पर  लांबियां कला टोल प्लाजा पर फास्टैग से पैसा काटना बंद हो गया। जिससे टोल प्लाजा के दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। कई वाहन चालक तपती धूप में परेशान होते देखे गए। वाहन चालकों ने बताया कि हमारे कि फास्टैग में पैसा होते हुए भी टोल प्लाजा पर फास्टैग से पैसा नहीं कट पा रहे। 
फास्टैग से पैसा नहीं कटने की स्थिति में यदि टोल पास करना हैं तो रोकड़ में दुगुने पैसे देना वाहन चालकों को गंवारा नहीं है। फलत: वाहनों को खड़ा करना ही उचित समझा। और वाहनों की  टोल नाके के दोनों तरफ भीड़ लग गई। 
एक अधिकारी ने बताया कि नेशनल पेमेंट सेंटर ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के द्वारा अपडेशन का कार्य किया जा रहा है जो देर तक सही नहीं हुआ। 
ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि एनपीसीआई के द्वारा अपडेशन किया जाना था तो वाहन चालकों को टोल प्लाजा से निर्धारित फास्टैग जितना पैसा ही ले कर ट्रकों को और अन्य वाहनों को खड़ा कराने के बजाय छोड़ दिया होता तो वाहनों की भीड़ नहीं लगती तथा वाहन अपने गंतव्य स्थल पर समय से पहुंच जाते।
लांबिया कलां मैनेजर अभिजीत सावंत ने बताया कि कुछ बैंक के फास्टेग सर्वर  डाउन हो गए हैं, एनपीसीआई अपने स्तर पर सर्वर ठीक करने में जुटी हुई हैं। रात में सर्वर पुनः शूरू हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना