भरतपुर सांसद पर खनन माफिया का हमला, आधी रात खेतों में भागकर बचाई जान

 


भरतपुर । रविवार रात दिल्ली से लौट रही भरतपुर की सांसद पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और सांसद और उनके साथियों ने आधी रात को खेतों में भाग कर अपनी जान बचाई इस घटना के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे वहीं सांसद धरने पर बैठ गई है

 भाजपा सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर से खनन माफिया ने जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। सांसद और उनके सुरक्षाकर्मियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।
सांसद रंजीता कोली रविवार रात को दिल्ली से लौट रही थी। इसी दौरान उन्होंने कामां इलाके में बॉर्डर पर बड़ी संख्या में अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक को निकलते हुए देखा। जिसके बाद सांसद कोली ने उनको रुकवाया। इससे गुस्साए खनन माफिया ने सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया। रंजीता कोली ने कार से उतरकर सुरक्षाकर्मियों के साथ खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर ग्रामीण आ गए, ऐसे में माफिया सांसद की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गए।

समर्थकों ने किया हंगामा

सांसद पर हमले की सूचना के बाद मौके पर समर्थक और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने जमकर हंगामा मचाया। हमले के विरोध में सांसद सोमवार को सुबह तक धरने पर बैठी रही। उन्होंने हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

पुलिस ने माफियाओं के ट्रकों को खुद पास कराया-सांसद
सांसद ने बताया कि रात को करीब सौ से डेढ़ सौ की संख्या में ओवरलोड ट्रक खनन सामग्री लेकर निकल रहे थे। उन्होंने बॉर्डर पर धिलावटी चौकी के पास उनको रुकवाया तो खनन माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। सांसद का आरोप है कि पुलिस के सामने ही माफिया ट्रकों को लेकर भागे। पुलिस खुद ही ट्रकों को वहां से पास करवाती रही।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना