सवाईपुर में रामदेव जी के लंगर का शुभारंभ
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर कस्बे के निकट आज रामदेवरा जाने वाले लोगों के लिए लंगर का शुभारंभ किया गया, लंगर का शुभारंभ सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका ने बाबा रामदेव की प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया | लंगर में बाबा रामदेव देने वाले पद यात्रियों के लिए निःशुल्क चाय पानी और भोजन की व्यवस्था की, वहीं रहने की व्यवस्था भी की गई || | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें