सांसद रंजीता कोली का भाई गिरफ्तार, जानलेवा हमले का आरोप

 


भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली के भाई ओम प्रकाश कोली को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला वैर कस्बे का है.बता दें, 11 अगस्त की रात को कस्बे के पुरोहित मोहल्ला में रहने वाले मुकेश शर्मा मंदिर से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ गाड़ियां खड़ी थी, जिनसे रास्ता जाम था। जब मुकेश शर्मा ने गाड़ी हटाकर रास्ता साफ करने के लिए कहा तो सांसद के भाई ओम प्रकाश कोली ने उस पर हमला बोल दिया। पीड़ित मुकेश शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हमले में घायल पीड़ित मुकेश शर्मा ने सांसद के भाई ओमप्रकाश के खिलाफ वैर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता की तरफ से कहा गया, मैं मंदिर से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गाड़ी खड़ी हुई थी। जब गाड़ी हटाने के लिए कहा तो सांसद के भाई ने अपने लोगों के साथ मिलकर मुझ पर लाठियों से हमला बोल दिया था।

पुलिस क्या कह रही...

वैर थाना प्रभारी ने कहा, मुकेश शर्मा नामक व्यक्ति ने ओम प्रकाश कोली नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, सांसद रंजीता कोली ने कहा कि मैं राजस्थान की कांग्रेस सरकार के गलत कामों के खिलाफ आवाज उठा रही हूं. इसलिए षडयंत्र पूर्वक झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है।

  इधर, कहा जा रहा है कि यहां जाट समाज भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली से खफा हैं। उनका आरोप है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है, इसलिए स्थानीय सांसद दोनों जिले के जाटों को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार में पैरवी क्यों नहीं कर रही हैं? जबकि करौली धौलपुर से बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण देने के लिए कई बार केंद्र सरकार में प्रयास कर चुके हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत