पुलिस की टोपी से निकलने लगे रुपये, हाईवे पर चल रहा अवैध वसूली का खेल, विधायक की शिकायत पर चार सस्पेंड


लूणकरणसर के किस्तूरियां गांव के पास यातायात इंटरसेप्टर पर तैनात पुलिसकर्मियों को विधायक ने वाहनों से अवैध वसूली करते हुए पकड़वाया है। उस दौरान लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा मौके से गुजर रहे थे। विधायक ने पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली का विरोध करते हुए बीकानेर रेंज आईजी व पुलिस अधीक्षक को फोन पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कार्रवाई करते हुए यातायात शाखा के एक उपनिरीक्षक व तीन कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार को बीकानेर के किस्तुरिया गांव के पास रोड पर यातायात शाखा की इंटरसेप्टर गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी में चार पुलिसकर्मी थे। मौके पर  पुलिसकर्मियों ने दो ट्रकों को रुकवा रखा था। उसी दौरान विधायक सुमित गोदारा वहां से जा रहे थे। इंटरसेप्टर गाड़ी के पास ट्रकों को खड़ा देखकर विधायक रुक गए। साथ ही उन्होंने ट्रकों को रोकने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी उनसे उलझ गए और किसी भी गाड़ी को रोकने की बात कही। पुलिसकर्मियों की बातें सुनकर विधायक का माथा ठनक गया। उधर, मौके पर ग्रामीण भी आ गए। मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने वहां से खिसकने का प्रयास किया। 

 

 

पुलिस की टोपी से 10 हजार रुपये मिले है।

पुलिस की टोपी से 10 हजार रुपये मिले है। - 

उनकी शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार और टीआई प्रदीप सिंह चारण मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के सामने इंटरसेप्टर गाड़ी में रखी टोपी से रुपये बरामद हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। इंटरसेप्टर पर तैनात उपनिरीक्षक कासम अली, कांस्टेबल सुनील बिश्नोई, गोपालदान और चालक लालसिंह को ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार को सौंपी गई है।

विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि इंटरसेप्टर पर तैनात पुलिसकर्मी आए दिन वाहन चालकों से अवैध वसूली करते है। एक महीने पहले भी आईजी व एसपी से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, सोमवार को डीजीपी बीकानेर के दौरे पर थे। उसके बावजूद भी पुलिसकर्मी सड़क पर अवैध वसूली कर रहे थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना