डॉ. भीमराव आंबेडकर के बोर्ड पर पोती कालिख, पुलिस ने पांच किए गिरफ्तार

 


चुरू जिले के साजनसर गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर के बोर्ड पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इस मामले में नामजद एक अभियुक्त फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश पुलिस जगह-जगह कर रही है। ग्रामीण बाबूराम ने सरदार शहर थाना में कालिख पोतने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

थाना प्रभारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि साजनसर गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर के बोर्ड पर कालिख पोती गई थी। बोर्ड पर बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी लगी हुई है। इस मामले में बाबूलाल पुत्र केसराराम मेघवाल ने 16 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था। दर्ज मामले के मुताबिक, असामाजिक तत्वों ने 15 अगस्त की रात माहौल बिगाड़ने और भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। 

एसआई को सौंपी गई जांच
कालिख पोतने के मामले की जांच एसआई रामप्रताप गोदारा को सौंपी गई। उन्होंने कार्रवाई करते हुए पातलीसर छोटा निवासी शक्तिसिंह पुत्र बलवंत सिंह राजपूत (20), जितेंद्र सिंह पुत्र भागीरथ सिंह राजपूत और अनोपसिंह पुत्र विनोद सिंह राजपूत (20), बिकमसरा गांव व हाल वार्ड 1 निवासी सचिन पुत्र जयसिंह जाट (20), और दुलरासर के भोमसिंह पुत्र मेजरसिंह राजपूत (25) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना