लुटेरी दुल्हन- जेवर और नगदी ले भागी

 


सीकर .

दांतारामगढ़ इलाके में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। यहां एक दलाल के जरिए डेढ़ लाख रुपए में शादी करवाई गई। शादी के अगले दिन बाजार जाने की बात कहकर दुल्हन ढाई लाख के गहने और जेवरात लेकर चली गई और वापस नहीं लौटी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दांता के रहने वाले रामगोपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गांव के रहने वाले ओमप्रकाश ने उसे कहा था कि भोपाल निवासी संतोष नाम का एक युवक उसकी जान- पहचान वाला है। वह महाराष्ट्र से लड़कियां लाकर शादी करवाता है। ऐसे में वह रामगोपाल की भी शादी करवा देगा। रामगोपाल भी शादी करने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद ओमप्रकाश ने संतोष से फोन पर बात की तो संतोष ने कहा कि शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए लगेंगे। ऐसे में रामगोपाल पैसे देने के लिए तैयार हो गया।

5 अगस्त को संतोष दीपिका नाम की एक महिला को अपने साथ दांता लाया। उसके साथ छाया मीना, अजय सुदामा, पुष्पा सदाशिव सरवड़े भी उनके साथ आए थे। यहां रामगोपाल ने शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए दे दिए। अगले दिन 6 अगस्त को शादी का एग्रीमेंट भी बनवा लिया गया। इस दौरान रामगोपाल ने अपनी पत्नी दीपिका को एक मंगलसूत्र समेत कुछ जेवरात भी दिए। इसके बाद वह घर पर आ गए। 7 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे के लगभग दीपिका घर से बाजार कोई सामान लाने के लिए कहकर निकली। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद जब रामगोपाल ने संतोष को फोन किया तो उसने कहा कि अभी वह सब खाटूश्यामजी जा रहे हैं। दीपिका को वापस छोड़कर चले जाएंगे। शाम होने के बाद भी दीपिका घर नहीं आई। रामगोपाल ने संतोष को फोन किया। इस दौरान संतोष ने कहा कि 2 दिन बाद वह दीपिका को उसके पास छोड़ देगा। इसी बात से रामगोपाल को शक होने लगा। ऐसे में जब उसने अपना घर संभाला तो उसे 1 लाख रुपए गायब मिले। इसके बाद जब संतोष से बात हुई। तो संतोष ने रामगोपाल को कहा कि वह उसके पैसे लौटा देंगे। फिलहाल दांतारामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज