लुटेरी दुल्हन- जेवर और नगदी ले भागी

 


सीकर .

दांतारामगढ़ इलाके में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। यहां एक दलाल के जरिए डेढ़ लाख रुपए में शादी करवाई गई। शादी के अगले दिन बाजार जाने की बात कहकर दुल्हन ढाई लाख के गहने और जेवरात लेकर चली गई और वापस नहीं लौटी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दांता के रहने वाले रामगोपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गांव के रहने वाले ओमप्रकाश ने उसे कहा था कि भोपाल निवासी संतोष नाम का एक युवक उसकी जान- पहचान वाला है। वह महाराष्ट्र से लड़कियां लाकर शादी करवाता है। ऐसे में वह रामगोपाल की भी शादी करवा देगा। रामगोपाल भी शादी करने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद ओमप्रकाश ने संतोष से फोन पर बात की तो संतोष ने कहा कि शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए लगेंगे। ऐसे में रामगोपाल पैसे देने के लिए तैयार हो गया।

5 अगस्त को संतोष दीपिका नाम की एक महिला को अपने साथ दांता लाया। उसके साथ छाया मीना, अजय सुदामा, पुष्पा सदाशिव सरवड़े भी उनके साथ आए थे। यहां रामगोपाल ने शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए दे दिए। अगले दिन 6 अगस्त को शादी का एग्रीमेंट भी बनवा लिया गया। इस दौरान रामगोपाल ने अपनी पत्नी दीपिका को एक मंगलसूत्र समेत कुछ जेवरात भी दिए। इसके बाद वह घर पर आ गए। 7 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे के लगभग दीपिका घर से बाजार कोई सामान लाने के लिए कहकर निकली। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद जब रामगोपाल ने संतोष को फोन किया तो उसने कहा कि अभी वह सब खाटूश्यामजी जा रहे हैं। दीपिका को वापस छोड़कर चले जाएंगे। शाम होने के बाद भी दीपिका घर नहीं आई। रामगोपाल ने संतोष को फोन किया। इस दौरान संतोष ने कहा कि 2 दिन बाद वह दीपिका को उसके पास छोड़ देगा। इसी बात से रामगोपाल को शक होने लगा। ऐसे में जब उसने अपना घर संभाला तो उसे 1 लाख रुपए गायब मिले। इसके बाद जब संतोष से बात हुई। तो संतोष ने रामगोपाल को कहा कि वह उसके पैसे लौटा देंगे। फिलहाल दांतारामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज