जोधपुर से पांच संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ें हैं तार

 

जोधपुर,। स्वतंत्रता दिवस  से पहले खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं इसी क्रम में जोधपुर में स्टेट इंटेलिजेंस टीम की इनपुट के आधार पर स्थानीय इंटेलिजेंस टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा है।15 अगस्त को लेकर संभाग भर में कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में जोधपुर संभाग के तहत जैसलमेर मैं भी कार्यवाही की गई जहां से दो लोगों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के चलते पकड़ा गया है वही जोधपुर से भी 3 लोगों को इंटेलिजेंस एजेंसी ने पकड़ा है।

प्रारंभिक स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani intelligence agency) के संपर्क में थे और लगातार वहां संपर्क स्थापित रखे हुए थे जिनके द्वारा सूचनाएं पाकिस्तान भेजे जाने की भी बात सामने आ रही है। जोधपुर में इंटेलिजेंस के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि पांच लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है।

संदिग्‍धों से पूछताछ जारी

जानकारी यह भी सामने आई है कि खुफिया तंत्र लगातार क्षेत्र में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और पिछले लंबे समय से यह लोग उसे एजेंसी के रडार पर थे जिसके बाद पुख्ता तथ्य मिलते ही इंटेलिजेंस की टीम में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है और क्या सूचना है क्या गतिविधियां और अन्य माध्यमों के द्वारा संदेश देना के बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है।बताया जा रहा है कि बीते दिन जोधपुर के संभाग में टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र में जाकर कार्रवाई की है। एकसाथ की गई बड़ी कार्रवाई में करीब 22 लोगों को उठाया गया।

इनमें से पांच के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की पुष्टि होने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। जयपुर से एक टीम भी पूछताछ करने के लिए जोधपुर पहुची है। इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा