जहाजपुर में झूमकर बरसे बदरा, मौसम हुवा सुहाना, उमस से मिली राहत
जहाजपुर दिनेश पत्रिया। जहाजपुर में लम्बे अंतराल के बाद शुक्रवार को उपखण्ड मुख्यालय पर तेज बरसात का दौर शुरू हुआ। बारिश से सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया । बरसात के चलते मौसम में ठंडक आ जाने से उमस ओर गर्मी से निजात मिली तो अब जलाशयों में पानी की आवक होने की संभावना भी बन गई । तेज़ बरसात से सरकारी दफ्तर सुने नजऱ आये । जहाज़पुर वासियो को लंबे समय से तेज़ बरसात के इंतज़ार था। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें