पुलिस को चकमा देकर आरोपी हो गया फरार

 


उदयपुर.  सलूम्बर थाना क्षेत्र में थाने के बाहर से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि वो 3 घंटे बाद पकड़ा गया। चोरी के आरोपी को पुलिसकर्मी न्यायालय में पेश कर रिमांड पर प्राप्त कर थाने ले जा रहा था। इसी दौरान वो मौका पाकर भाग गया था। पुलिस ने उसे आरटीओ ऑफिस के पास से पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार जेलावत फलां, सलूम्बर निवासी सुरेश उर्फ हुरमा पुत्र देवा मीणा को चोरी के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। मंगलवार शाम को हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह और एक जवान बाइक पर बैठाकर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर प्राप्त करने के लिए गए। न्यायालय से वापस आते वक्त थाने के बाहर जैसे ही बाइक की स्पीड कम की तो आरोपी सिपाही के हाथ को झटका देकर फरार हो गया।  कस्टड़ी में बंदी के भागते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में टीमों ने बंदी की तलाश शुरू कर दी। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद इस बंदी को थाने से कुछ दूरी पर आरटीओं के पीछे झाड़ियों में छिपा होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के खिलाफ अलग से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना