शिक्षण सामग्री का वितरण
बनेडा BHN उपखण्ड सर्किल के खारोलीयाखेडा गाव स्थित विधालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओ को भामाशाह द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया सालरियाकला ग्राम पंचायत के खारोलीयाखेडा गाँव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरपचं ममता चादंमल पारीक द्वारा विधालय में अध्ययनरत 140 बालक बालिकाओ को स्कूल बेग, अभ्यास पुस्तिका, पैन सहित अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया इस दौरान नरेश जाट, अर्जुन सिंह, श्रवण सिह,राजु वैष्णव, भंवर बैरवा, अमरचद,महादेव,कालु खारोल के साथ ही विधालय स्टाफ के सदस्य तथा ग्रामीण जन एवं लाभान्वित बालक बालिकाए उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें