अहमदबाद जा रही बस पलटी तीन की मौत

 


डूंगरपुर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गुजरात के अहमदाबाद जा रही निजी बस सोमवार सुबह जिले की लहणा घाटी में पलट गई। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई, जिनमें एक मासूम शामिल है। दुर्घटना में दस यात्री घायल हुए हैं, जिनको डूंगरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी नहीं तो इससे ज्यादा भयानक हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान बस लहणा घाटी में अनियंत्रित हो गई थी और पलट गई। हादसे में इंदौरी-भिंड निवासी कल्याण सिंह पुत्र जगराम तथा छह साल की बच्ची निधि के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो पाई।हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, लेकिन गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बच गई। जहां दुर्घटना हुई, वहां सौ फीट गहरी खाई थी। यदि बस खाई में गिरती तो अन्य यात्रियों की जान भी जा सकती थी। घटना के समय बस में 38 यात्री सवार थे। 

घायलों में शामिल हिना पुत्री इसराज, गुलिशा पत्नी इसराज, निसार पुत्र बहादुर, गुल्लू सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, मनीषा पत्नी गुल्लू सिंह, दंशिका पु.त्री कल्याण सिंह, सावित्री पत्नी रामप्रसाद, अमित सोनी पुत्र योग प्रसार सोनी, गिरिजा पत्नी बहादुर सिंह, संजीव पुत्र अरदास कुशवाह तथा मोहित पुत्र राजकुमार कुशवाह शामिल हैं, ये सभी मध्यप्रदेश के भिंड और ग्वालियर जिले के रहने वाले हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा