सरकार नहीं अब सड़क पर पड़े खड्ढों से लोगों का रो रहा दिल और वे भरने लगे हैं खड्डे
भीलवाड़ा( प्रहलाद तेली )भीलवाड़ा की सड़कों पर चलनी की तरह खड्डे पड़े हुए हैं और इनसे रोजाना छोटे बड़े हादसे हो रहे हैं लेकिन नगर परिषद और नगर विकास न्यास इन खड्डों को भरवाने तो दूर इस ओर मूकदर्शक बन हुये है ऐसे में दो लोगों ने यहां वहां पड़ी मिट्टी लाकर बड़े-बड़े गड्ढे पाटने का काम शुरू कर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें