बदनौर में हादसा- रामदेवरा जा रहे जीजा-साले को कार ने लगाई टक्कर, दोनों की मौत

 


 भीलवाड़ा हलचल। रामदेवरा दर्शन को जा रहे बाइक सवार जीजा-साले को बीती रात परा बालाजी मंदिर के नजदीक ईको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। ये लोग दस-पन्द्रह लोगों के ग्रुप में अलग-अलग बाइक्स पर सवार थे। शुक्रवार सुबह बदनौर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
बदनौर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास थाने के कुंवालिया निवासी रतन लाल 28 पुत्र लालूलाल सालवी, अपने साले धांगड़़ास मंगरोप निवासी छोटूलाल 30 पुत्र लादूलाल सालवी एक बाइक पर सवार होकर रामदेवरा जा रहे थे। इनके साथ दस-पन्द्रह लोगों का ग्रुप था, जो अलग-अलग बाइक्स पर सवार थे। इनमें छोटूलाल का भाई नारायण भी शामिल था। 
ये लोग बीती रात बदनौर थाना सर्किल में पड़ासोली के आगे परां बालाजी मंदिर के पास सामने से आई ईको कार ने उस बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर छोटूलाल व रतनलाल सवार थे। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर रूप से घायल हो गये। साथियों ने इन घायलों को आसींद अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।  बता दें कि इससे पहले गत दिनों ही पाली जिले में भीलवाड़ा के रायपुर थाना क्षेत्र के 5 जातरूओ की वाहन से कुचलकर मौत हो गई थी। इस तरह के लगातार हादसे होने के बावजूद भी जातरूओ की सुरक्षा के लिए किसी तरह के कोई इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज