केरल के वेन्निकुलम नहर में गिरी कार, पिता सहित दो बेटियों की मौत

 


केरल के पथानामथिट्टा जिले के वन्निकुलम शहर में सोमवार को एक कार के नहर में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पादरी चांडी मैथ्यू और उनकी बेटियों फेबा और ब्लेसी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हादसा आज सुबह एराविपेरूर-वेण्निकुलम रोड पर हुआ। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की मदद से उनके शव बरामद किए गए। बाद में उनके शवों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लड़कियों के शवों की पहचान उनके कालेज के पहचान पत्र के आधार पर की गई। दोनों परुमला के मार ग्रेगोरियस कालेज की छात्रा थीं।

बारिश के चलते शवों को निकालने में आई दिक्कत

अधिकारियों ने कहा कि जिले में भारी बारिश के चलते शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि केरल में कई दिनों से बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। भारतीय मौसम विभाग ने आज राज्य में इद्दुकी, कोट्टायम, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलापुझा और एर्नाकुलम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के बाकी पांच जिलों में भी येलो अलर्ट है।

रात को यात्रा करने पर रोक

इस बीच, एक अन्य घटना में पठानमथिट्टा जिले के अथिक्कयम गांव में पम्पा नदी में एक 60 वर्षीय व्यक्ति बह गया। दमकल विभाग ने लापता व्यक्ति की तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कोल्लम जिले के कुंभावरुट्टी झरने में फंसने से तमिलनाडु के एक पर्यटक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। भारी बारिश को देखते हुए इडुक्की के कलेक्टर ने जिले में रात को यात्रा करने पर रोक लगा दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना