बेकाबु ट्रेलर डिवाइडर कूद कर ट्रक से भिड़ा, तीन गंभीर घायल, हाइवे पर लगा जाम

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर शनिवार रात एक बेकाबु ट्रेलर डिवाइडर कूद कर विपरित दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस जोरदार भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनकी पहचान भी नहीं हो पाई है। वहीं हादसे के बाद कुछ देर हाइवे पर जाम भी लगा, जिसे पुलिस ने सुचारु करवा दिया। 
मंगरोप पुलिस ने बीएचएन को बताया कि ट्रेलर भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रहा था। सांवरिया प्रोसेस के सामने यह ट्रेलर बेकाबु होकर डिवाइडर कूद गया और चित्तोडग़ढ़ से भीलवाड़ा की ओर आ रहे ट्रक से जा भिड़ा। वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये। तीनों को गंभीर हालत में वाहनों से निकाल कर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया, लेकिन वे बोलने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में उनकी पहचान भी नही हो पाई। इनमें से एक की जेब में आधार कार्ड मिला, जिस पर अजमेर जिले के भवानीपुरा निवासी लोकेश पुत्र कालूसिंह रावत का नाम पता लिखा है। उधर, दूसरी और हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा, जिसे पुलिस ने सुचारु करवा दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा