पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, एक की मौत कई झुलसे
मेरठ के रोहटा में शुक्रवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि आग लगते ही एक के बाद पटाखा फैक्टरी में कई धमाके हुए। वहीं धमाकों से दहशत में आकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया गया कि आग लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोगों की झुलस गए हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों को मौके से दूर रहने को कहा है। कई दुकानों को भी खाली कराया गया है। थाने से चंद कदम की दूरी पर फैक्टरी में बारूद के ढेर पर थीं कई जिंदगियां | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें