पति ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगा कर दी जान

 


उदयपुर,  । जिले के गींगला थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की तंबाकू की लत से परेशान एक अधेड़ व्यक्ति ने पहले कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर खुद ने भी जान दे दी। वारदात से पहले दोनों के बीच तंबाकू की गंध को लेकर झगड़ा हुआ था और उसके सो जाने के बाद उसने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया था। जिसके बाद उसने घर से एक किलोमीटर दूर जाकर जंगल में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।

 मिली जानकारी के अनुसार गींगला निवासी फत्ता मीणा ने अपनी पत्नी चंपा (40) की कुल्हाड़ी से एक ही वार में हत्या कर दी। थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह का कहना है कि घटना बुधवार देर रात की है। फत्ता मीणा के दो बेटे तेजा और कालू है। तेजा उदयपुर में मजदूरी करता है, दस साल का बेटा गांव में। दो दिन पहले ही तेजा गांव आया था। मां-बाप के बीच विवाद होते देख वह अपनी मां को उदयपुर साथ लेकर निकल गया, लेकिन जैसे ही फत्ता को ये बात पता चली, वह रोकने पीछे दौड़ा। आधे रास्ते मे जाकर बेटे को समझा करके पत्नी को वापस ले आया। तेजा उदयपुर रवाना हो गया।

  मालूम हो कि फत्ता जब अपनी पत्नी को घर वापस ला रहा था। तभी उसने उसे पत्नी को मारने के बारे में सोच लिया था। रात को उसने अपने छोटे बेटे को बाहर सुला दिया। उसके बाद रात को उसने कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या कर दी। वार इतना ताकतवर था कि एक ही वार में पत्नी की मौत हो गई। उसके बाद वह घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया। घर से करीब एक किलोमीटर दूर उसने जंगल में पेड़ से लटकर कर आत्महत्या कर ली। सुबह छोटे भाई ने घर के बाहर ताला देखा तो बड़े भाई को इसकी जानकारी दी।

वहीं, कुछ समय बाद जब बड़े बेटे ने आकर ताला तोड़ा तो मालूम चला कि मां को पिता ने मौत के घाट उतार दिया। बाद में पिता की तलाश की गई तो उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए। हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा