चरवाहे की तालाब में डूबने से मौत
टोंक . टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के दाबडदुंबा गांव में शुक्रवार सुबह चरवाह तालाब में डूब गया। हादसे में चरवाहे की मौत हो गई एसडीआरएफ की टीम ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। टोडारायसिंह थाना प्रभारी दातार सिंह ने बताया कि किशनलाल (57) पुत्र हरजीराम भील निवासी दाबडदुंबा सुबह करीब 9:30 बजे भैंसों को लेकर खेत पर गया था। उसी दौरान भैस खेत से पानी पीने तालाब में चली गई। जिसके बाद वह भैसों को पानी से निकालने के लिए तालाब में उतरा। इस दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। जिसके बाद उसकी पत्नी ने आस पास के लोगों का आवाज देकर मौके पर बुलाया। इस दौरान लोगों ने किशनलाल को निकालने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर टोडारायसिंह थाने के सीआई दातार सिंह मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम दोपहर करीब 2 बजे मौके पर पहुंची और उसे निकालने का प्रयास किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटे में शाम करीब 5 बजे मृतक के शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें