हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती को जेल
आगरा में पुलिस ने दोस्त बनाकर धन वसूलने वाली एक युवती को जेल भेजा है। हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच में पुलिस को उसके खिलाफ साक्ष्य मिले। युवती पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारी को अपने जाल में फंसाती थी। इसके बाद वीडियो बनाकर वसूली शुरू कर देती थी। मांग पूरी न होने पर दुष्कर्म, छेड़छाड़ आदि के मुकदमे दर्ज कराकर जेल भिजवा देती थी। एक जूता कारोबारी ने जमानत मिलने के बाद साक्ष्य के साथ हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से जांच कराई, तब यह मामला खुला। ताजगंज के सिद्धार्थ नगर निवासी रिंकू कुमार के खिलाफ 22 जून 2021 को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह आठ महीने 22 दिन जेल में रहे। आरोपी व्यापारी को हाईकोर्ट से जमानत मिली। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट लगा दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें