बेड़च व कोठारी नदी उफान पर, आवागमन बाधित, कई गांव का संपर्क कटा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जिला मुख्यालय से क्षेत्र में सोमवार से हो रही लगातार बारिश से एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए | जिसके चलते बेड़च व कोठारी नदी उफान पर आ गई | मंगलवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय पर हुई तेज बारिश के चलते सवाईपुर क्षेत्र से होकर गुजर रही कोठारी नदी उफान पर आ गए, जिसके चलते सवाईपुर-सालरिया व सवाईपुर-कोटड़ी मार्ग बाधित हो गया, पुलिया पर करीब एक फिट पानी चल रहा | वही चित्तौड़गढ़ जिले के गंभीरी बांध के खोले गए आठ गेटों की वजह से बड़लियास के निकट से गुजर रही बेड़च नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही, पुलिया पर 5 फीट पानी उफान के साथ बह रहा | जिसके चलते कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया | वही बड़लियास थाना पुलिस का जाब्ता तैनात हैं | पुलिया के दोनों तरफ राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा है || | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें