देर रात में मिलने आते थे SDMअध्यापिका से , सरकारी क्वार्टर में गांव वालों ने बनाया बंधक; दोनों हुए निलंबित

 


पाली। जिले के एक एसडीएम को गांव की सरकारी टीचर से गुपचुप तरीके से अंधेरे में मिलना भारी पड़ गया है। घटना के सामने आने के बाद एसडीएम और स्कूल अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। राजस्थान शासन ने एसडीएम को आचरण का दोषी मानते हुए उसे निलंबित कर दिया है। इससे पहले घटना के उजागर होने के साथ ही अध्यापिका को उपयोग किया गया था, लेकिन बाद में उसे भी निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम अजय कुमार अमरावत को अध्यापिका के वाटर में 15 घंटों से अधिक समय तक बंदी बनाकर रखा था और उनकी कार की हवा भी निकाल दी थी। घटना बीते शुक्रवार की बताई गई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से एसडीएम रात में सरकारी स्कूल की टीचर के घर आते हैं।रात भर रुकने के बाद सवेरे वापस निकलते हैं। ग्रामीणों ने इस बारे में एसडीएम को समझाया भी था।

वायरल हो रहा है वीडियो

इसके बाद बीते शुक्रवार जैसे ही एसडीएम रात में टीचर के यहां पहुंचे तो गांव वाले भी आ धमके। उन्होंने सरकारी टीचर के क्वार्टर के बाहर ताला लगा दिया और वघर के बाहर खड़ी एसडीएम की कार के भी टायरों से हवा निकाल दी। घटना को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल टीचर के कहने पर दरवाजा खोल दिया पर एसडीएम को बाहर नहीं आने दिया। इसके बाद जोजावर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने पर एसडीएम बाहर निकले जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कि एसडीएम मुंह ढक कर पुलिस के साथ बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। इधर शिक्षिका भी विद्यालय चली गई थी जहां मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्हें शिक्षा विभाग ने एपीओ कर दिया था।

 

इस गांव का है मामला

इधर घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम अजय कुमार अमरावत को सिविल सेवा आचरण का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही महिला टीचर को भी निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला पाली के गुडा मोकम सिंह गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा मामला अवैध संबंधों का है जहां एसडीएम अजय कुमार अमरावत कई बार देर रात में शिक्षिका के क्वार्टर पर आते हैं और सवेरे अपनी कार से वापस चले जाते हैं, इसकी गांव का माहौल और नाम खराब हो रहा था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा