VIDEO खाली प्लॉटों में पानी भरा होने से तिलक नगर में भी आजाद नगर जैसा हादसा होने की आशंका, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

 



भीलवाड़ा प्रहलाद तेली
तिलक नगर सेक्टर 8 के हाल इन दिनों ऐसे हैं जैसे वहां के मकान पानी में डूबे हों। मकानों के आसपास खाली पड़े प्लॉटों में 4 फीट तक पानी भरा है। ऐसे में यहां भी आजाद नगर में 26 जुलाई को मकान ढहने जैसा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रवासी कहते हैं कि इस समस्या के समाधान के लिए हम यूआईटी के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से उन्हें जान माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है।
क्षेत्र निवासी राजेश सारस्वत ने कहा कि बरसात के दौरान यहां खाली प्लॉटों में पानी भर जाता है। इससे मच्छर पनपते हैं और कई प्रकार के जहरीले जीव जंतु घरों में घुस जाते हैं। मकान की नींवों में पानी जाने से वे कमजोर हो रही है और ऐसे हालात में कभी भी हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमने यूआईटी को कई बार अगवत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं लोक अदालत में परिवाद देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
सेक्टर 8 के ही बनवारीलाल व्यास बताते हैं कि हमने 10 साल पहले यूआईटी से यहां प्लॉट लिया था। यूआईटी द्वारा विकास कार्यों के नाम पर पैसा लिया गया लेकिन कोई विकास नहीं कराया गया। यहां अभी नालियां तक नहीं बन पाई हैं। मकानों में बच्चे घूमते हैं और कई घरों में सांप घुस चुके हैं। यहां वर्षभर यह समस्या रहती है। अब अगर हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है तो हमें भूख हड़ताल व आंदोलन करना पड़ेगा।
क्षेत्रीय निवासी बालूलाल आचार्य ने कहा कि हमने तिलक नगर में करीब 20 साल पहले प्लॉट लिए थे। कॉलोनी में यूआईटी ने प्लॉट काटे और मकान बेचे थे। उस दौरान यूआईटी ने यहां विकास कराने का दावा किया लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग यूआईटी से की है।
   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत