खाद की किल्लत, किसान परेशान
आकोला (रमेश चन्द्र ड़ाड) बरुन्दनी क्षेत्र में यूरिया खाद के उपलब्ध नही होने से किसानों को भारी परेशानी देखनी पड़ रही है। किसानों में आक्रोश फैल रहा है। अतिशीघ्र क्षेत्र के किसानों को खाद उपलब्ध नही हुआ तो किसान आन्दोलित होंगे। बरुन्दनी सरपँच गजेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि बरुन्दनी में ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा सिंगोली चारभुजा कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड की शाखा भी संचालित है। दो दो संस्थाओं के होते हुए बरुन्दनी के किसानों को यूरिया खाद नही मिल रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें