बजरी माफियाओं का उत्पात, एक युवक पर धारिये से हमला, दूसरे को पिस्टल दिखाई, चेन छीनी, फोन तोड़ा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। मेजा डेम की बनी के पास बजरी माफियाओं ने खेत से चारा लेने जा रहे लोगों को वाहन आगे लगाकर न केवल रोका, बल्कि एक व्यक्ति से मारपीट व दूसरे पर धारिये से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, एक पीडि़त को पिस्टल दिखाकर सोने की चेन भी छीन ली। इसदौरान पीडि़त ने डेम में बजरी दोहन के लिए चल रही एलएनटी व डम्पर के फोटो खींचने पर पीडि़त पक्ष का मोबाइल भी आरोपितों ने तोड़ दिया। इसे लेकर एक पीडि़त ने पुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुर थाना पुलिस के अनुसार, इस वारदात को लेकर सौ फीट रोड़ निवासी राहुल पुत्र घीसू बावरी ने थाने में रिपोर्ट दी है। राहुल का कहना है कि  22 अक्टूबर 2022 को सुबह 9.30 बजे श्रीलाल गुर्जर खेत से  सुखा चारा लेने के लिये टै्रक्टर लेकर जा रहा था। टै्रक्टर में चारा भरने केलिए श्रीलाल ने दो दोस्तों राधेश्याम गाडरी व शिवलाल गुर्जर को भी साथ लिया था। बाकी लोग बाइक्स पर  जा रहे थे।  मेजा डेम की बनी के पास पहुंचने पर मनीष जाट, मांगीलाल जाट, राजु जाट व 6 अन्य व्यक्ति मिले, जो धारियो, लाठियों से लैस थे। इन आरोपितों ने स्वीफ्ट कार, बाइक,स्कॉर्पियो को जो बिना नम्बर की थी, टै्रक्टर व बाइक्स के आडे खड़ी कर परिवादी व उसके साथियों को रूकवाया और कहा कि यह रास्ता हमारे बजरी दोहन कर ले जाने के लिये है।
 तुम यहां पर क्यों आये हो। इस पर श्रीलाल ने कहा कि यह खेत पर जाने का रास्ता है। इतना कहते ही सभी आरोपितों ने श्रीलाल के साथ मारपीट की, जिससे चोटें आई।  मांगीलाल ने श्रीलाल को पिस्टल दिखाई व राजुलाल ने श्रीलाल के गले में पहन रखी 75 हजार रुपये कीमत की डेढ़ तोला सोने की चेन  लुट ली।  डेम में बजरी के दोहन के लिए चल रही एलएनटी  व डम्पर के श्रीलाल ने फोटो खींचे  तो आरोपितों ने श्रीलाल का 21 हजार रुपये कीमत का फोन तोड दिया। इसके बाद परिवादी राहुल को  मारने के लिए दौड़े। वह जान बचाने वहां से भागकर भीलवाड़ा जाने वाले रास्ते पर आ गया। सभी आरोपित भी उसके पीछे वहां आ गये और मारपीट करते हुये सिर पर धारिये से वार किया, जिससे खून बहने लगा। आरोपितों ने जाति सूचक गालियां देकर अपमानित किया। श्रीलाल व उसके साथियों ने बीच-बचाव कर तुरन्त ही हॉस्पीटल  ले जाकर भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी कर रहे हैं।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत