रघुनाथपुरा की बालिकाओं ने संतोषपुरा की बालिकाओं को एक अंक से हराकर जीता फाइनल का खिताब

 


 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती सुठेपा ग्राम पंचायत क्षेत्र के उदलियास माफी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हो रही 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा 14 वर्षीय के तीसरे दिन कुछ दस मुकाबले खेले गए, छात्रा वर्ग में फाइनल में रघुनाथपुरा की बालिकाओं ने सतोषपुरा की बालिकाओं को एक अंक से हराते हुए जीता फाइनल का खिताब | मुख्य तकनीकी सलाहकार युवराज किर ने बताया की छात्र वर्ग में सेमीफाइनल के मुकाबले में बनेड़ा-शाहपुरा में शाहपुरा 51-14 से तथा आसींद-करेड़ा में आसींद 49-20 से विजेता बनी, इस जीत के साथ ही शाहपुरा व आसींद की टीमें फाइनल में पहुंचीं | तीसरी पोजीशन के लिए करेड़ा-बनेड़ा में करेड़ा 33-29 से विजय रही | छात्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुंडिया कला-सतोषपुरा माताजी का खेड़ा में सतोषपुरा माताजी का खेड़ा 43-13 से, महेता जी का खेड़ा- सुरजपुरा में सुरजपुरा 36-14 से, जीएसएस रघुनाथपुरा-नवदीप रघुनाथपुरा में जीएसएस रघुनाथपुरा 39-14 से, बागथला-जित्या खेड़ी में जित्या खेड़ी 41-27 से विजेता बनी | वही सेमीफाइनल मुकाबले में सुरजपुरा-सतोषपुरा में सतोषपुरा को 1 अंक से 33-32 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, रघुनाथपुरा - जित्या खेड़ी में रघुनाथपुरा 40-23 से हराकर फाइनल में पहुंचीं, वहीं छात्रा वर्ग में खिताबी मुकाबले में रघुनाथपुरा ने संतोषपुरा को 1 अंक से 37-36 से मात देते हुए, फाइनल का खिताब अपने नाम किया | तीसरी पोजीशन के लिए सुरजपुरा -जित्या खेड़ी मांडल में सुरजपुरा 13-2 से विजय हुई | छात्र व छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले कल बुधवार को खेले जाएंगे | समापन समारोह में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला प्रमुख बरजी देवी भील होंगे | वही विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, उप प्रधान कैलाश सुथार, मंडल अध्यक्ष नंदराय शिवलाल काबरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, जिला परिषद सदस्य लादी देवी जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जाट सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार