दम्पत्ति और चार बच्चों के शव मिले

 

उदयपुर. गोगुंदा थाना इलाके में आज सवेरे एक साथ छह लोगों के शव मिले हैं। इन छह लोगो में दम्पत्ति और चार बच्चे शामिल है। हत्या की गई है या फिर सभी ने सामूहिक रूप से सुसाइड़ किया है.  इस बारे में जाचं पड़ताल की जा रही है। गोगुंदा पुलिस ने बताया कि झाड़ोली कस्बे के गोल नेड़ी गांव का यह पूरा मामला है।

गोगुंदा पुलिस ने बताया कि आज सवेरे इस बारे मं सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलकर अंदर गए तो परिवार की लाशें बिखरी थीं। कुछ के चोट के निशान भी मिले हैं। फिलहाल सभी शवों को नजदीकी राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। साथ ही घर को सील कर दिया गया है। मौके पर फोरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।

फिलहाल पुलिस ने परिवार की पहचान उजागर नहीं की है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक जांच में सुसाइड़ का अनुमान लगाया जा रहा हैं सभी के शवों को मुर्दाघर में रखवाने के बाद घर से कुछ सबूत भी फोरेसिंक टीम ने जमा किए हैं। बच्चों के बारे में भी अलग से जांच पड़ताल की जा रही है।

आसपास रहने वाले ग्रामीणों से भी इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि आसपास रहने वाले मृतकों के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत