शाहपुरा कोर्ट परिसर में न्यायिक कार्मिकों व अधिवक्ताओं का कोविड वेक्सीन केंप संपन्न, 140 को लगी वेक्सीन

 



शाहपुरा -
शाहपुरा में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा तथा एसीजेएम विनित कुमार की मौजूदगी में कोर्ट परिसर में न्यायिक अधिकारियों, कार्मिकों व अधिवक्ताओं का कोविड वेक्सीन कैंप लगाया गया। इसमें कॉविड वैक्सीन की प्रथम डोज न्यायिक कर्मचारियों एवं अधिकारी अधिवक्ता, पीटीशनर राइटर, स्टांप वेंडर को लगाई गई।
सेटेलाइट चिकित्सालय प्रभारी डा. अशोक जैन व वेक्सीनेशन प्रभारी डा. अमित गुप्ता के निर्देशन में चल इस वेक्सीन केंप में कुल 140 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस मौके पर अभिभाषक संस्था की ओर से अध्यक्ष संजय हाड़ा व सचिव अकिंत शर्मा की अगुवाई में मौजूद अधिवक्ताओं ने वैकसीन केंप के सफल आयोजन पर सेटेलाइट चिकित्सालय प्रभारी डा. अशोक जैन व वेक्सीनेशन प्रभारी डा. अमित गुप्ता का मार्ल्यापण करके स्वागत सम्मान किया तथा आभार पत्र सौंपा।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा ने कहा कि कोविड गाइड लाइन की पालना में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण आवश्यक है। न्यायिक कर्मचारी अधिकारी संघ की मांग पर राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर आयोजित इस विशेष केंप में अधिकांश कोर्ट से जुड़े लोगों के वेक्सीन लगने का लाभ मिलेगा। अब कोर्ट कार्य भी निर्धारित गाइड लाइन की पालना के अनुरूप संभव हो सकेगें। इस मौके पर वैक्सीन केंप की व्यवस्था कराने में जुड़े अधिवक्ता विनोद सनाठ्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया। अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह हाड़ा एवं सचिव अंकित शर्मा एवं संस्था के सदस्य अनिल शर्मा, विनोद सनाढ्य, दीपक पारीक ने सेटेलाइट चिकित्सालय प्रभारी डा. अशोक जैन व वेक्सीनेशन प्रभारी डा. अमित गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। वेक्सीन कार्य के दौरान कोविड गाइड लाइन की पालना की गई।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा