ब्लैक फंगस का बढ़ता कहर- एमजीएच में 20 बिस्तर का अलग वार्ड बनाया, संदिग्ध मरिजों को किया भर्ती

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।  भीलवाड़ा में म्यूकोमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का तेजी से बढ़ रहे खतरे को भांपते हुये महात्मा गांधी चिकित्सालय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। ब्लैक फंगस के मरिजों के उपचार के लिए चिकित्सालय में 20 बिस्तर का अलग से वार्ड तैयार किया गया है।  वहीं एक ऑपरेशन थिएटर को भी रिजर्वे कर दिया गया। अब तक वार्ड में आठ बिस्तर लग चुके हैं और संदिग्ध कुछ मरिजों को भर्ती कर लिया गया। 
महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने हलचल को बताया कि चिकित्सालय परिसर स्थित स्वाईन फ्लू को लेकर पूर्व में बनाये गये वार्ड को अब ब्लैक फंगस मरिजों के लिए तैयार कर लिया। इस वार्ड में 20 बिस्तर लगाये जा रहे हैं। आठ बिस्तर लग चुके हैं, जबकि शेष बिस्तर लगाने का काम चल रहा है। इस वार्ड में कुछ संदिग्ध मरिजों को भर्ती किया गया है, जिनका उपचार चल रहा है। गौड़ ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरिजों के ऑपरेशन के लिए एक ऑपरेशन थिएटर को भी आरक्षित किया गया है। इस वार्ड का इंचार्ज शंकर लाल नायक को बनाया गया है। ईएनटी प्रभारी डॉ. जयराज वैष्णव मरिजों का उपचार कर रहे हैं।  

सीटी के बाद अब एमआरआई कराने आने लगे लोग, हर दिन आधा दर्जन मरिज आ रहे हैं सामने
कोरोना संक्रमण के चलते अब तक लोगों की सीटी स्कैन कराने के लिए अस्पतालों में भीड़ जुट रही थी। इस बीच, ब्लैक फंगस का नया खतरा सामने आने के बाद अब लोग एमआरआई कराने अस्पताल पहुंचने लगे हैं। जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में यह जांच की जा रही है। एमआरआई सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा हर दिन करीब आधा दर्जन मरिज सामने आ रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज