सामूहिक भोज करने पर 20 हजार रू का जुर्माना, जब्त भेाजन जरूरतमंदों को कराया वितरित

 

सामूहिक भोज करने पर 20 हजार रू का जुर्माना, जब्त भेाजन जरूरतमंदों को कराया वितरित 
शाहपुरा -
शाहपुरा में आज रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह के निर्देशन में तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह व थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना परमिशन के कोटड़ी रोड़ पर झुझारजी के स्थान पर करीब 400 लोगों का सामूहिक भोजन बनाने पर आयोजक पर 20 हजार रू का जुर्माना लगाकर चालान बनाया।
तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि कोटड़ी रोड़ पर एक खेत पर बनाये गये धार्मिक स्थल पर सामूहिक भोज होने की सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। वहां करीब 100 लोगों को इधर उधर होते देखा। मौके पर भोजन सामग्री को देखा तो लगभग 400 लोगों की थी। आयोजक परिवार से कार्यक्रम की परमिशन मांगी गयी तो कहा गया कि नहीं ली गई है। इस पर कार्रवाई करते हुए बने हुए भोजन को कब्जे में लिया गया तथा कोरोना गाइड लाइन का उल्लंगन करने पर आयोजक ईश्वर पुत्र प्रभु तेली पर 20 हजार रू का जुर्माना लगाकर चालान काटा गया तथा राजस्व विभाग की ओर से मौके पर ही जुर्माना राशि को वसूल किया गया। तहसीलदार ने बताया कि जब्त किया गया भोजन बाद में हलका पटवारी के मार्फत क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों में पैकेट बनाकर वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि तहसीलदार पूर्व में भी इस प्रकार के सामूहिक आयोजनों पर रोक लगाकर जुर्माना वसूल कर चुके है तथा जब्त भोजन को जरूरतमंद परिवारों को बंटा चुके है। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा