विजय सिंह ने 87 वर्ष की आयु में कोराना को दी मात

 


 विजय सिंह ने 87 वर्ष की आयु में कोराना को दि मात 

 

राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)कोविड- 19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कस्बे में काल बनकर पसरने लगा जहां एक साथ कई कस्बेवासी इसकी चपेट में आये । जिसके चलते महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण ने   धारा 144  के तहत  जिरो मोबिलिटी क्षैत्र घोषित करते हुए   महामारी पर काबु पाने का प्रयास किया गया । वही संक्रमितों ने   धिरे धिरे अपने होंसले के बलबुते व चिकित्सालय द्वारा जारी दवाईयों के मार्फत ठिक होने का प्रयास किया ।  स्कुल शिक्षा के पुर्व  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं   विजय सिंह पिता माधु सिंह के बिमार होने पर डेलवाडा क्षैत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया , वहां जांच के दौरान पता चला कि फेफड़ों में 45% संक्रमण पाया गया तथा कोराना पाज़िटिव पाये गये। आक्सीजन लेवल 80%पर चला गया  जिसका इलाज करवाते हुए 13 दिन में कोरोना महामारी को मात देकर 87 वर्षीय बुजुर्ग पुर्व कर्मचारी ने मात दी । उन्होंने अपने जीवन काल में सरकारी कर्मचारी फर्ज निभाने के साथ-साथ कृषि कार्यों में भी पूरी रुचि दिखाते हुए उम्र के इस पड़ाव में भी वह कृषि कार्यों में  जुड़े हुए हैं । स्वस्थ होकर घर आए विजय सिंह ने  इसका इसका श्रेय ईश्वर को देते हुए बताया कि प्रभु कृपा से अपने जीवन में निरंतर किए गए कठिन शारीरिक श्रम के बलबूते से ही वह आज इस महामारी को हराने में सफल हुए हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना