Bigg Boss का सेट हुआ सील, उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियां, मेकर्स पर लगा एक लाख का जुर्माना

 

मुम्बई ।कोरोना वायरस के इस दौर में हर कोई संक्रमण से बचने की कोशिश कर रहा है. जहां भी सोशल डिस्टेंसिंग औरकोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है प्रशासन उन जगहों पर बहुत सख्त है. अब खबर आ रही है कि बिग बॉस मलयालम 3 पर प्रशासन ने रोक लगा दी है और मेकर्स पर जुर्माना भी लगाया है.

6 क्रू मेंबर्स पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले भी शो के 6 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सेट के सभी कंटेस्टेंट्स को एक प्राइवेट होटल में रखा गया है। इनके अलावा बाकी के टेक्निशियन और क्रू मेंबर्स को पास जारी किया गया है ताकि वे अपने होमटाउन जा सकें. फिल्म एंप्लॉयीज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) के अध्यक्ष RK सेल्वामणि ने पहले ही कह दिया था कि राज्य में किसी भी तरह की शूटिंग नहीं होनी चाहिए.

मेकर्स को हो रहा नुकसान

मुंबई में करीब एक महीने से शूटिंग बंद है. इस वजह से टीवी चैनलों ने अपने टॉप टीआरपी वाले टीवी शोज की शूटिंग मुंबई के बाहर शिफ्ट कर दी थी. फ्रेश कंटेंट में ही टीआरपी मिलती है, पुराने एपिसोड दोबारा चलाने से टीआरपी भी नहीं मिलती और इससे एड रेवेन्यू में नुकसान होता है.

गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं मेकर्स

मुंबई में ऐसी पाबंदियों के बाद सीरियल के मेकर्स ने शूट के लिए गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश का रूख किया है. सख्ती की वजह से 11 टीवी सीरियल्स अचानक संकट में घिर गए हैं. हालांकि इस परिस्थिति में भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे सीरियल गुजरात में कुछ एक्टर्स के साथ अपनी शूटिंग कर रहे हैं.

c

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना